CRIME

बिलासपुर गोलीकांड के तार पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के बेटे से जुड़े, एक छात्र भी गिरफ्तार

 

हाइलाइट्स

  • गिरफ्तारी से बचने के लिए हाइकोर्ट में लगाई  जमानत की अर्जी
  • मुख्‍यारोपी सन्‍नी गिल ने उगला नेता के बेटे का नाम

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल के बिलासपुर में कोर्ट परिसर के समीप गोलीकांड के तार पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के बेटे से जुड़ रहे हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान गोलीकांड के आरोपी सन्‍नी गिल ने पूर्व विधायक के बेटे का नाम उगला है। सूचना यह भी है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर ने हाइकोर्ट में बेल के लिए अर्जी लगाई है। वहीं मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी दबोचा है। जिसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। वह छात्र है। आरोप है कि गोलीकांड को अंजाम देने वाले सन्‍नी गिल को उसने अपने यहां पनाह दी है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सन्नी गिल लुधियाना में एक दुकान में झाड़ू मारने का काम करता है। वह हिस्‍ट्री शीटर है। पहले भी कई मुकद्दम चल रहे हैं। पुलिस ने गोलीकांड में इस्‍तेमाल देसी कट्टा बरामद किया है। बता दें कि सन्नी गिल ने बीते वीरवार कोर्ट परिसर के समीप फायर किए थे। एक गोली गाड़ी के शीशे पर लगी और दूसरी घुमारवीं निवासी सौरभ की पीठ पर लगी। सौरभ हाल ही में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले का मुख्‍यारोपी है। वह पिछले कल अपने दोस्तों के साथ कोर्ट में पेशी के लिए आया था। इस दौरान उस पर सन्नी ने फायर कर दिया। सौरभ एम्‍स में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मंडी रेंज के डीआईजी जी शिवा कुमार ने बताया कि देसी कट्टे से गोली चलाई है। हथियार को भी बरामद कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का आपराधिक बेक-ग्राउंड रहा है। उस पर पहले ही तीन मुकद्दमे चल रहे हैं।


उधर, बंबर ठाकुर ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा उनका राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए लगातार साजिश रच रही है। आरोप लगाया कि भाजपा के त्रिलोक जमवाल ने साजिश रची है। जबकि गोलीकांड नशे के लेनदेन को लेकर हुआ है। इसमें बेटों सहित उन्हें फंसाया जा रहा है। त्रिलोक जमवाल और उनके बीच विधानसभा चुनाव के दौरान विजेता रहने का मामला उच्च न्यायालय में चला है। मामले की लगातार पेशियां हो रही हैं और जल्द ही फैसला होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि फैसला उनके पक्ष में होने वाला है और चुनाव दोबारा होंगे। इससे पहले उनकी लोकप्रियता को खत्म करने के लिए त्रिलोक जमवाल लगातार साजिश रच रहे हैं। उधर, त्रिलोक जमवाल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *