सेब की 500 पेटियां लेकर गायब हुआ ट्रक, पुलिस ने की जांच शुरू
Shimla: हिमाचल प्रदेश से लगभग 15 लाख रुपए कीमत का सेब लेकर आंध्र प्रदेश जा रहा ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया। पुलिस ने सेब कारोबारी गोपाल राजटा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुमारसैन के गोपाल राजटा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात सितंबर को रीना देवी के सेब की 500 पेटियां नारकंडा व मतियाना से हरियाणा नम्बर की HR 61-E-3500 गाड़ी में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के लिए भेजी। यह ट्रक 12 सितंबर तक विजयवाड़ा पहुंचना था। मगर अभी तक वहां नहीं पहुंचा। शिकायतकर्ता के अनुसार, ट्रक को उसका मालिक ही चला रहा था, जिसका नाम नरेश है, जोकि भिवानी हरियाणा का रहने वाला है। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि ट्रक के करीब 15 लाख का सेब है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक की आखिरी लोकेशन कहां पर थी। भिवानी पुलिस से भी संपर्क करके ट्रक मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।