जोगेंद्रनगर-मंडी- पठानकोट एनएच पर हादसा, चार युवक घायल ,दो नाजुक हालत में टांडा रेकर
हाइलाइट्स
-
वीरवार देर रात एक ही बाईक में सवार होकर ऐहजू से पसल, संगनेहड जा रहे थे चार युवक
-
सुकाबाग बाजार हाईवे की सड़क किनारे दीवार ओर लोहे की सीढ़ी से टकराकर आई गंभीर चोटें
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी पठानकोट हाइवे पर जोगेंद्रनगर के सुकाबाग में सड़क हादसे में चार युवक घायल हुए हैं। गंभीर हालत में दो को टांडा रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि चारों एक बाइक में सवार होकर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक घायल को स्थानीय अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर मंडी पठानकोट हाइवे पर यह हादसा वीरवार देर रात करीब सवा दस बजे सड़क हादसा हुआ है। ऐहजू में चार युवक एक ही बाईक में सवार होकर अपने घर विकास खंड चौंतडा के पस्सल ओर संगनेहड की ओर आ रहे थे। करीब तीन किलोमीटर का सफर तय करने के बाद सुकाबाग बाजार के समीप तेज रफ्तार बाईक हाईवे किनारे एक दीवार ओर लोहे की सीढियों से टकराने से यह हादसा हुआ है। इसमें चार बाईक सवार युवकों को चोंटे आई। चारों घायलों को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर वीरवार देर रात उपचार के लिए दाखिल किया गया। इनमें गंभीर घायल अक्षय, आकाश आयू 23 साल निवासी पसल को टांडा मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया है। वहीं दो अन्य घायलों में शामिल सुनील आयू 22 निवासी पसल ओर अशवनी निवासी संगनेहड जोगेंदर नगर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि जोगेंदर ओर चौंतडा पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है।
हाईवे पर बेसुध पड़े गंभीर घायलों को चौंतड़ा पुलिस ने मौके पर उपचार दिलाकर बचाई जान
मंडी पठानकोट हाइवे पर जोगेंदर नगर के सुकाबाग बाग में सड़क हादसे में दो घायलों की जान बचाने में चौंतडा पुलिस की भूमिका भी काबिले तारीफ रही। बेसुध मिले दो घायलों में शामिल अक्षय ओर आकाश को चोतंडा पुलिस ने त्वरित उपचार नहीं दिलाया होता तो उनकी जान भी जा सकती थी। वीरवार देर रात की इस दुर्घटना में यह दोनों घायल अचेत पड़े हुये ओर मोके पर मोजूद मरा हुआ समझ रहे थे। तभी पुलिस चोकी चोंतडा के प्रभारी एएस आई सजींव कुमार ने अपने सहयोगी पुलिस साथियों के साथ सीने को जब जोर से दबाया तो घडकन चलने लगी। एम्बुलेंस के माध्यम जोगेंदर नगर अस्पताल में त्वरित उपचार दिलाकर टांडा मैडिकल अस्पताल में पंहुचाया। जहाँ पर यह दोनों घायल भी सुरक्षित बताये जा रहे हैं।