आंजी में पिकअप की चपेट में आने से साढ़े तीन साल के मासूम की मौत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। सोलन कुमारहट्टी बाइपास पर आंजी में फोरलेन पर पिकअप की चपेट में आकर साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिकअप चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार राधा देवी पत्नी सोम पाल गांव टिगाई दत नगर ड़ा मझगवा तहसील आवंला जिला बरेली उतर प्रदेश ने दर्ज शिकायत में कहा है कि वह रबौन में किराए के मकान पर रह रही है। वह अपने दोनों बच्चे उम्र 6 साल व उम्र करीब 3 साल 6 माह को लेकर अपने भाई राजवीर के किराए के घर आंजी में जा रही थी। कार श्रंगार वर्कशॉप के पास 05.00 बजे शाम सोलन से कुमारहट्टी जाने वाली लेन को क्रास करने लगी तो इसका छोटा बेटा उम्र 3 साल 6 माह जैसे ही आगे रोड़ को क्रास करने लगा तो सोलन की तरफ से एक पिकअप तेज रफतारी से आई और छोटे बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे के सिर व नाक से खून बहने लगा। बच्चे को उसी पिक मे सोलन अस्पताल पहुंचाया जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा पिक अप के चालक सुनील कुमार की लापरवाी से हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।