Local News

मस्जिद विवाद: लाठीचार्ज पर भड़के व्यापारी , शिमला में व्यापारियों ने बंद की दुकानें

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए

Shimla: शिमला के संजौली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज से भड़के व्यापार मंडल में बुधवार वीरवार को दुकानें बंद रखी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक दुकाने बंद रखी जा रही हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। उधर, मस्जिद विवाद शिमला से लेकर पूरे हिमाचल में फैलने लगा है। माहौल तनावपूर्ण है।

शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा, संजौली बाजार में हिंदू संगठनों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला बंद की कॉल दी गई है। यह हिंदू समाज के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिमला बाजार बंद रहेगा। उन्होंने दावा किया कि सारे व्यापारी पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।


एनआई से बातचीत में संजौली मस्जिद विवाद पर शिमला के SP संजीव कुमार गांधी ने कहा, “कल और पहले भी लोगों से अपील की गई थी कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें। BNS की धारा 163 के तहत प्रावधान लगाए गए थे। कुछ लोगों के साथ बैठक भी की गई थी, सभी ने आश्वासित किया था कि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से होगा लेकिन कल हमने देखा कि किस प्रकार से सुनियोजित तरीके से प्लान करके यह(विरोध प्रदर्शन) किया गया और पत्थरबाज़ी भी हुई। पुलिस को चोटें आईं… हम ज़रूरी कार्रवाई करेंगे…”

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133