Himachal Weather: आज बारिश का येलो अलर्ट, कल से कमजोर पड़ेगा मानसून
Shimla: आज प्रदेश में कई जगह बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में मौसम मिलाजुला बना रहेगा। 11 से 15 सितंबर तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। मंगलवार सुबह कई स्थानों पर मौसम रहा।
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हुई है। इस दौरान प्रदेश के सोलन जिले में सबसे ज्यादा 8.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, कल से हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बनेगा रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 सितंबर तक प्रदेश में बारिश नहीं होने की संभावना है। ऐसे में कल से प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने के आसार लगाए जा रहे है।