News

बस में छात्रा से छेड़छाड़: चालक और मैकेनिक पर मामला दर्ज

Highlights
  • शिमला के सुन्नी में एचआरटीसी बस में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया
  • PGDCA की पढ़ाई कर रही छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

Shimla: PGDCA की पढ़ाई कर रही छात्रा ने एक चालक समेत दो पर छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, छात्रा शिमला के एक संस्थान से PGDCA की पढ़ाई कर रही है।

सौंपी शिकायत में छात्रा ने कहा कि बुधवार शाम को वह क्लास के बाद शिमला से 6:40 वाली HRTC की बस से वापस सुन्नी लौट रही थीं। वह बस की आखिरी सीट (कंडक्टर सीट) पर बैठी थी। तभी बड़मन धार के पास से 2 व्यक्ति चमन और खेमराज बस में चढ़ें। चमन प्रकाश आगे वाली सीट से उठकर उसके बगल में आकर बैठ गया और पीड़ित लड़की से उसका नंबर और सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम आईडी) मांगने लगा।
लड़की ने जब अपना मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट देने से मना किया तो उसने उसे गंदी नियत से छुना शुरू किया। चमन प्रकाश के थोड़ी देर बाद खेमराज जो बस में बीच वाली सीट पर बैठा था, वह भी वहां से उठ कर पीड़िता के बगल में बैठ गया। फिर दोनों ने छात्रा से छेड़छाड़ की।
लड़की ने आरोप लगाया कि खेमराज ने जबरदस्ती उसे अपनी और खींचा। उससे अश्लील हरकतें की। जिस पर आपत्ति जताते हुए लड़की चिल्लाने लगी। लड़की जब चिल्लाई तो खेम राज उठकर आगे चला गया। लड़की ने पुलिस को बताया कि खेमराज पेशे से एक HRTC बस का ड्राइवर है। ड्राइवर ने उसने उसे कॉल भी किया।

अन्‍य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *