News

यही हाल रहा तो पेंशनर सचिवालय में देंगे धरना

Highlights

  • 3 सितंबर तक पेंशन न मिलने पर जताई नाराजगी
  • चिकित्सा बिलों का अभी तक भुगतान नहीं हो सका
  • 15 सितंबर तक समस्‍याएं सुलटाए सरकार नहीं तो आंदोलन

Post Himachal, Darlaghat


शिव मंदिर दाड़लाघाट के सभागार में भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ इकाई दाड़लाघाट की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष डॉ मनोज शर्मा ने की। बैठक में विशेष रूप से मुख्य सलाहकार लेखराम शर्मा,प्रदेश महासचिव इंद्रपाल शर्मा,जिला सोलन प्रधान बाबूराम कौंडल उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनर्ज की वर्तमान परिस्थिति जैसे पेंशन का समय पर भुगतान न होना,मंहगाई भत्ते की तीन किश्‍तों का भुगतान न होना तथा बढ़ी पेंशन का बकाया, पेंडिंग मेडिकल बिल के बारे में चर्चा की गई। बैठक में 3 सितंबर तक पेंशनर्स को पेंशन न मिलने पर महंगाई भत्ते की तीन बकाया किश्तें तथा बढ़ी हुई बकाया पेंशन राशि का लंबे समय से अदायगी न होने पर तथा चिकित्सा बिलों का अभी तक भुगतान नहीं होने पर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य के माध्यम से सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ के प्रदेश महासचिव इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि यदि सरकार 15 सितंबर से पूर्व पेंशनर्स की पेंशन तथा अन्य बकायों का भुगतान नहीं करती है तो सभी पेंशनर्स शिमला जाकर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रदेश संगठन का इस बारे बुलावा आएगा वैसे ही सोलन जिला के 200 प्रतिनिधि शिमला जाकर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में उनके संगठन में 20 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है जिनका माला पहनकर स्वागत किया गया। बैठक में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जगदीश गर्ग,हंसराज शर्मा,प्रेस सचिव मदन शुक्ला,कोषाध्यक्ष मस्तराम,बलीरम गर्ग,रामचंद शुक्ला,मस्त राम शास्त्री,चैतराम इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *