कुल्लू में फूंका कंगना का पुतला
Post Himachal, Kullu
किसान आंदोलन को लेकर मंडी की सांसद कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी के बाद किसानों में रोष पनप गया है। इसी कड़ी में हिमाचल किसान सभा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित डीसी कार्यालय के बाहर सांसद मंडी कंगना रनौत के खिलाफ एक विरोध रैली निकाली और उनका पुतला फूंका। इस दौरान सभा के राज्य महासचिव होतम सिंह सोंखला ने सांसद कंगना रनौत की किसान आंदोलन पर की गई अभद्र टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की। सोंखला ने कहा कि किसान आंदोलन 379 दिनों तक चला था। कंगना रनौत ने किसानों को आतंकवादी और उग्रवादी करार देकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके चलते देशभर में जगह-जगह सांसद के पुतले जलाए जा रहे हैं। हिमाचल किसान सभा ने कंगना रनौत से सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो सांसद का विभिन्न स्थानों पर घेराव किया जाएगा।