75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को बकाया एरियर एकमुश्त मिलेगा,अधिसूचना जारी
Post Himachal, Shimla
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को बकाया एरियर का 50 प्रतिशत जारी करने के आदेश दिया हैं। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इनका शेष पेंशन एरियर बकाया 45 प्रतिशत है। जबकि इन्हें 55 फीसदी पहले ही दे दिया है। यानी 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पेंशन भोगियों अब 22.50 प्रतिशत एरियर दिया जाएगा और इनका इतना ही शेष सरकार के पास बकाया रह जाएगा। राज्य सरकार के प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार के कार्यालय से इसके आदेश जारी कर हो गए है।
इन पेंशन भोगियों को मिलेगा लाभ
वित्त विभाग की और से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन पेंशनभोगियों ने अगस्त माह में 75 साल की उम्र पूरी कर ली है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा और इसके साथ ही इन पेंशन भोगियों को कुल एरियर में से कुल बकाया राशि का 77.5% का भुगतान कर दिया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार यह 1 जनवरी 2016 से मिल रहे पेंशन लाभों के तहत देय होगा।
जानकारी के मुताबिक यह किस्त सितंबर 2022 और मार्च 2024 की पिछली किस्तों के बाद दी जा रही है। नवीनतम भुगतान पेंशन या पारिवारिक पेंशन बकाया के शेष बचे 45% का 22.50% का होगा। पीडीए ( पेंशन संवितरण प्राधिकरण ) यह सुनिश्चित करेंगे कि बकाया भुगतान को अंतिम रूप देने से पहले पहले से अधिक भुगतान की गई पेंशन राशि को समायोजित किया जाए। अगस्त 2024 तक संवितरण पूरा हो जाएगा।
सीएम सुक्खू ने 15 अगस्त को की थी घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 15 अगस्त को देहरा में हुए राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। सीएम सुक्खू ने अपने संबोधन में 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशनरों को इस वित्त वर्ष के अंत तक सारा बकाया एरियर जारी करने की घोषणा की थी। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सीएम सुक्खू की घोषणा कोअमलीजामा पहना दिया है। और उम्मीद है कि प्रदेश सरकार जल्द ही इसी वितीय वर्ष में इन पेंशन भोगियों की बकाया राशि मे जारी कर देंगे।