News

मनाली-काजा मार्ग पर चिचोंग पुल क्षतिग्रस्त, लोसर से वाया कियोमो होते हुए काजा के लिए आवाजाही करें

 

Post Himachal, Manali


Blog by Mandeep Panwar: मनाली-काजा मार्ग पर लोसर के समीप चिचोंग में स्पीति नदी पर पुल उस वक्‍त क्षतिग्रस्त हो गया है, जब सुबह मक लेकर जा रहा डंपर पुल से गुजर रहा था। पुल टूटने से डंपर बीच में फंस गया। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बीआरओ 108 आरसीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीआरओ ने डंपर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। बीआरओ की 108 आरसीसी के ऑफिसर कमांडिंग राज कुमार प्रकाश ने बताया कि डंपर किसी व्यक्ति का है।
डंपर में अधिक भार होने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। डंपर मालिक पर मामला दर्ज करवा दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही न्यू इंडिया कंपनी क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कर देगी। यही कम्पनी इस जगह डबल लेन पुल का निर्माण कर रही है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। मौके पर मौजूद न्यू इंडिया कम्पनी के अधिकारी प्रवेश मलिक ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल 3 दिन के भीतर ठीक कर लिया जाएगा। 3-4 दिन में इस पुल से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी। फिलहाल के लिए ट्रैफिक को कियामो पुल द्वारा डायवर्ट किया गया है। लोगों व पर्यटकों से आग्रह है कि जब तक क्षतिग्रस्त पुल ठीक नहीं हो जाता तब तक लोसर से बाया कियोमो होते हुए काजा के लिए आवाजाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *