Himachal News: झूठे केस में फंसाने और जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में पूर्व थाना प्रभारी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज
Post Himachal, Bilaspur
झूठे केस में फंसाने और जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में झंडूता थाने में पूर्व थाना प्रभारी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। एक बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। उसने आरोप लगाया है कि गांव के जमींदार और उसके बेटों सहित कुछ लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर उसे झूठे केस में फंसाया और जातिसूचक शब्द भी कहे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झंडूता के सुंदरु गांव के भीखू राम पर साल 2020 में दूसरे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गलत इस्तेमाल करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। इस केस को मार्च 2023 में उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया। इसके बाद भीखू राम ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत पत्र भेजा।
शिकायत पत्र में भीखूराम ने उस पर आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता, गवाहों, अन्वेषण अधिकारी और तत्कालीन प्रभारी थाना सहित कुल 13 व्यक्तियों का उल्लेख किया था। आरोप लगाया है कि गांव के जमींदार और उसके बेटों सहित कुछ लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर उसे झूठे केस में फंसाया। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।