News

Nepal Bus Accident: गोरखपुर की गाड़ी से नेपाल के लिए निकले थे दक्षिण भारत के पर्यटक, हो गया हादसा, 14 शव बरामद

Post Himachal, Nepal/Agencies


तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिरी यूपी नंबर की बस दक्षिण भारतीय लोगों के एक दल को गोरखपुर से नेपाल तीर्थ और पर्यटन भ्रमण के लिए निकली थी। बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रहे थे। नेपाल के मुगलिंग से पांच किलोमीटर से पहले यह हादसा हो गया। हादसे में मृतकों के शव को नेपाली प्रशासन खोज रही है। 14 शव अभी तक नदी से निकाले जा चुके हैं। चालक समेत कई लोग अब भी लापता हैं। इसके साथ एक वोल्‍वो बस भी चल रही थी। जिसमें सभी यात्री सकुशल हैं।

तनाहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर-2 स्थित ऐन पहरा के पास नदी में बस गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। पोखरा से काठमांडू जाने वाली बस में 40 यात्री होने की संभावना है। पुलिस राहत बचाव में जुटी है।

जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की, UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने कहा है कि नेपाल की घटना के संबंध में हम संपर्क स्थापित कर यह पता लगा रहे हैं कि क्या इसमें प्रदेश का कोई व्यक्ति शामिल है।

बड़ा हादसा: नेपाल में 40 यात्रियों से भरी यूपी नंबर की बस मार्सयांगडी नदी में गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *