Mandi: बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे के लिए प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक मनाली-चंडीगढ़ एनएच
Post Himachal, Mandi
मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-21अब बुधवार और शुक्रवार सप्ताह में 2 दिन 2 घंटे के लिए बंद होगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। 23 अगस्त से लेकर 28 सितंबर तक यह व्यवस्था रहेगी। इस दौरान बिंद्रावणी से पंडोह तक एनएच-21 पर निर्माण कार्य किया जाएगा। बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे के लिए प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। यह आदेश डीसी मंडी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जारी किए हैं। डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है और लटकते पत्थरों के कारण यात्रियों के लिए यात्रा करने का जोखिम बढ़ गया है। ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे से लटकते पत्थरों को हटाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एनएच-21 किरतपुर-मनाली को 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर के बीच में आने वाले बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान एनएचएआई द्वारा बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों व चट्टानों को हटाने का कार्य किया जाएगा।