बुधवार से पटरी पर लौटेगी स्वास्थ्य व्यवस्था
Post Himachal, Shimla
हिमाचल में स्वास्थ्य व्यवस्था बुधवार से पटरी पर लौट जाएगी। बुधवार से शहर के विभिन्न अस्पतालों में रुटीन चेकअप शुरु हो जाएंगे। राजधानी शिमला के आईजीएमसी, डीडीयू व केएनएच में आज से मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंगलवार को सेमडिकोट द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टरों की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है। जिसके बाद डॉक्टरों ने काम पर लौटने का फैसला लिया है।
बुधवार को पूरा दिन डॉक्टर नियमित सेवाएं देंगे। लेकिन ड्यूटी के बाद शाम साढ़े 4 बजे डॉक्टरों द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इससे पहले डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अस्पतालों में 13 अगस्त से रेज़िडेंट डॉक्टर व प्रोफेसर कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप व मर्डर के विरोध में हड़ताल पर चल रहे थे। इस दौरान अस्पतालों में सिर्फ आपातकाल में आने वाले मरीजों का ही इलाज किया जा रहा था। आईजीएमसी अस्पताल में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई थी। लेकिन अब एक सप्ताह बाद फिर रुटीन चेकअप शुरु हो जाएंगे। एचएमओए के अध्यक्ष डॉ बलवीर वर्मा ने कहा कि अस्पतालों में बुधवार से स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रुप से चलेंगी। सभी डॉक्टर कार्य पर लौटेंगे। अस्पतालों में रुटीन चेकअप शुरु हो जाएंगे।
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर के विरोध में मंगलवार को आईजीएमसी अस्पताल से दो छात्रों रेजिडेंट डॉक्टर और शिक्षक डॉक्टर ने प्रदेश सचिवालय शिमला तक मार्च निकाला। इस दौरान डॉक्टर ने अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने और चिकित्सकों के विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर अपनी समस्याएं बताई। सचिवालय में शिक्षक डॉक्टर संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष अपनी मांगें रखी। राज्य मेडिकल और डेंटल कॉलेज टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुआ अपराध दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेडिकल और डेंटल कॉलेज शिक्षक और छात्रों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी है उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है उन्होंने कहा कि मेडिकल और डेंटल कॉलेज टीचर एसोसिएशन मुख्यमंत्री के साथ है।