News

रामपुर के डमराली में बादल फट, जानी नुकसान नहीं, ऊना को संतोषगढ़ से जोड़ने वाला पुल टूटा

 

Highlights
  • नाले की आवाजें और गड़गड़ाहट सुनकर लोग रात में ही घरों से बाहर भागे

  • चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 2 जगह वनवे, सुबह सात बजे मार्ग को अस्‍थाई रूप से खोला

  • मोबाइल सेवा भी हांफी, एक कंपनी का ही मोबाइल नेटवर्क कर रहा काम

Post Himachal, Rampur


हिमाचल प्रदेश बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई क्षेत्रों में बीती रात भारी बारिश ने फिर अपना रोद्र रूप दिखाया है। शिमला जिला के डमराली में बादल फट गया। जिसके बाद तकलेच नाला में जलस्तर कई गुणा बढ़ गया। डमराली क्षेत्र से पानी का सैलाब तकलेच नाला में आ गया। इस नाले की आवाजें और गड़गड़ाहट सुनकर लोग रात में ही घरों से बाहर भागे। अभी तक किसी भी प्रकार के जान व माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बादल फटने की सूचना पर जिला प्रशासन आधी रात घटनास्थल पर पहुंचा। रामपुर क्षेत्र के लोग इसलिए ज्यादा दहशत में आ गए क्योंकि 17 दिन पहले ही रामपुर के समेज खड्ड ने भारी तबाही मचाई और 36 लोग गांव समेत बह गए। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 6 घंटे के लिए चंबा और कांगड़ा जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया।ना जिला में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं, ऊना को संतोषगढ़ कस्बे से जोड़ने वाला पुल भारी बारिश से टूट गया। एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू किया। उधर, किन्नौर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-5 फिर से वाहनों के लिए बंद हो गया है। निगुलसरी में सड़क चार से पांच फीट नीचे धंस गई है। इससे पूरा जिला राजधानी शिमला से कट गया है। यहां पर 10 दिन से बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है और इन 10 दिनों में मुश्किल से 25 घंटे हाईवे खुल पाया है। मगर बीती शाम को पूरी सड़क ही धंस गई है। इससे हाईवे के जल्द बहाल होने की उम्मीद नहीं है।

 

बादल फटने के बाद तकलेच में मोबाइल सिग्नल ठप
तकलेच क्षेत्र की 6 पंचायतों में मोबाइल सिग्नल के साथ बिजली आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्रवासियों को पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ी। इस वजह से रात में लोग एक दूसरे संपर्क भी नहीं कर पाए। एक कंपनी का ही मोबाइल नेटवर्क काम कर रहा है। मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 2 जगह बंद हो गया। 4 मील और 9 मील में हाईवे को सुबह 7 बजे वाहनों के लिए वन-वे किया गया है।

DC-SP आधी रात में घटनास्थल पर पहुंचे
बादल फटने की घटना के बाद देर रात ही शिमला DC अनुपम कश्यप और SP संजीव कुमार गांधी भी नोगली पहुंचे। यहां पर DC ने डमराली में फटे बादल से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया। अनुपम कश्यप ने कहा कि इस घटना से अभी तक जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *