प्रदेश के किन्नौर जिले को जोड़ने वाली सड़क बहाल, कीचड़ ने बढ़ाई परेशानी, वाहन फंसे, आज कुछ स्थानों पर बारिश के आसार
Highlights
-
ऊना, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बारिश हो का अंदेशा
-
अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा या हल्के बादल छाए रहेंगे
Post Himachal, Shimla
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले को जोड़ने वाली सड़क आखिरकार आज बहाल हो गई है। एक सप्ताह बाद आवाजाही शुरू हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि कीचड़ होने की वजह से इस सड़क पर सफर जोखिम भरा है। कुछ वाहन फंस भी रहे हैं। ऐसे में अगर बारिश होती है तो मार्ग फिर से बंद होगा।
उधर, मौसम विभाग ने ऊना, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बारिश हो का अंदेशा जताया है। शेष अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा या आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। सिरमौर जिला के कुछेक स्थानों पर आज बाढ़ का अलर्ट दिया गया है। 15 अगस्त को चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी 9 जिलों में येलो अलर्ट और 16 अगस्त को किन्नौर को छोड़कर सभी 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
213 सड़कें बंद, 218 बिजली के ट्रांसफार्मर खराब
प्रदेश में पिछले चार दिनों में हुई बारिश के कारण 213 सड़कें बंद हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला जिले में सबसे ज्यादा 89 सड़कें बंद हैं। सिरमौर में 42, मंडी में 37, लाहौल स्पीति में 4, कुल्लू में 26, किन्नौर में 4, कांगड़ा में 6 और चंबा में 5 सड़कें बंद हैं। 218 बिजली के ट्रांसफार्मर भी काम करना बंद कर चुके हैं। इसके कारण दर्जनों गांवों में तीन-चार दिन से बिजली नहीं आ रही है। राज्य की पेयजल योजनाओं में से 131 गाद के कारण बंद हैं। इसके कारण लोगों को बरसात में भी शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।