DevolopmentLocal NewsPOLITICS

Breaking: पुलिस कर्मियों की एचआरटीसी में मुफ्त यात्रा की सुविधा बंद करने के फैसले पर होगा पुनर्विचार

  • उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले, CPS राम कुमार ने केवल जानकारी को किया दुरुस्त किया

Post Himachal, Shimla


हिमाचल प्रदेश सरकार के एचआरटीसी बसों में पुलिस को मिलने वाली मुफ्त यात्रा की सुविधा बंद करने के फैसले पर सरकार पुनर्विचार करने जा रही। शिमला में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया से बातचीत करेगी।
उन्‍होंने इस मामले में CPS राम कुमार चौधरी की की जानकारी दुरुस्‍त करने की नसीहत को लेकर कहा कि पुलिस को लेकर लिया गया फैसला उनका नहीं है । उन्होंने कहा की फैसला प्रदेश मंत्रिमंडल ने लिया और मंत्रिमंडल के बिहाफ पर उन्होंने मीडिया में फैसला सुनाया। उद्योग मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी, जिसे उन्होंने ठीक किया है। पुलिस एसोसिएशन के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है. मुख्यमंत्री ने भी इस फैसले पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया है.

https://www.facebook.com/posthimachal/videos/520668410359294

हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि अब तक की बरसात में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र को अधिक नुकसान नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि बीते रोज ऊना में हुई भारी बारिश से औद्योगिक क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा कि अब तक औद्योगिक क्षेत्र को 100 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बरसात से बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बरसात से अब तक प्रदेश को हजार करोड़ का नुकसान हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि केंद्र से उन्हें मदद मिलेगी. इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति आज ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने विरासत में उन्हें कर्ज और 11 हज़ार करोड़ की देनदारी दी है इसके बावजूद सरकार ने प्रदेश में विकास को गति दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *