प्रदेश सरकार के झूठे वायदों व झूठी गारंटियों से आम आदमी परेशान: इंद्र पाल
Post Himachal, Kunihar
प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता के नशे मे चूर होकर आए दिन जनता के खिलाफ तानाशाही निर्णय ले रही है। यह बात प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी इन्द्र पाल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता मे आई सुक्खू सरकार अब प्रदेश के हर वर्ग और आम जनता के लिए दुख की सरकार बन गई हैं। शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय हर महिला को 1500रुपये देने, हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने, 300यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करने वाली सरकार ने सब से पहले पुर्व भाजपा की सरकार के द्वारा जन हित मे खोले गए शिक्षण संस्थानों व हजारो कार्यालयों को बंद किया। 300 यूनिट फ़्री बिजली देने के बजाय 125 यूनिट फ़्री दी जा रही पर भी शर्ते लगा दी व रेट बढा दिये। हिमकेर योजना को बंद कर दिया। डीपूओं पर मिलने वाले राशन के दामों मे भारी बढ़ोतरी कर दी। ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को पुर्व भाजपा की सरकार द्वारा फ़्री मे दी जा रही पानी की सुविधा को बन्द कर के 100 रु प्रति नल का तोहफा दिया। शर्मा ने कहा कि अभी सरकार जल्दी ही भाजपा सरकार के द्वारा महिलाओं को बसो मे दी जा रही 50%किराये की छूट को भी बन्द करने वाली है। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों व पेंश्नरों के करीब 11हजार करोड़ रुपये, करोड़ो रुपयों के चिकित्सा बिल व 12%मह्गाई भते की किस्तो का भुगतान नहीं कर रही है। खनन माफिया प्रशासन व सरकार के नाक के नीचे सरेआम लूट रहा है। मामूली चालान कर मामला रफा दफा कर दिया जा रहा है। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, सुशील शर्मा, जगदीश चंदेल, भवानी शंकर,ओम राणा,श्यामा नंद उपस्थति रहे।