किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़ शेष अन्य जिलों में एनएच यातयात के लिए बहाल
Highlights
-
किन्नौर के निगुलसरी और चौरा में भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे-5 पर आवाजाही बंद
-
दारचा-शिंकुला मार्ग और दारचा-शिंकुला-जंस्कार व उदयपुर-किलाड़ पर भी थमे हैं पहिए
-
चंडीगढ़ से शिमला, मनाली, नाहन की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर यातयात बहाल
Post Himachal, Shimla
हिमाचल प्रदेश में बारिश से यातयात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। किन्नौर के निगुलसरी और चौरा में भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे-5 पर आवाजाही बंद है। दारचा-शिंकुला मार्ग और दारचा-शिंकुला-जंस्कार व उदयपुर-किलाड़ मार्ग बंद चल रहे हैं। शेष हाइवे यातयात के लिए बहाल कर दिए गए हैं। पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच 154ए यातायात के लिए खुला है।
वहीं शिमला-चंडीगढ़ एनएच पर भी यातायात बहाल है। मंडी के पंडोह में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे खेतीनाला में ट्राला पलटने और 9 मील के पास लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गया था, जिसे 13 घंटों के बाद एकतरफा बहाल कर दिया गया है। सिरमौर जिला में एनएच-07 चंडीगढ़-पांवटासाहिब-देहरादून, एनएच नाहन-कुमारहट्टी व एनएच पांवटा साहिब-शिलाई सहित सभी मेजर डिस्ट्रिक रोड सहित अन्य सभी मार्गों पर यातायात बहाल है।
हमीरपुर में एनएच-103 यातायात के लिए खुला है। हालांकि कुछ स्थानों पर फोरलेन निर्माण के चलते वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, कीरतपुर-मनाली फोरलेन लगभग 6 घंटे बंद रहने के बाद यातायात के लिए फिर से बहाल कर दिया गया है। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर पालमपुर में सब्जी मंडी के पास पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हुआ, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।