Accident

मंडी और कुल्‍लू में हादसों में दो की मौत

 

Post Himachal, Mandi/Kullu

मंडी और कुल्‍लू में दो हादसों में दो की मौत हो गई है। मंडी के सराज में खेतों में काम करने गए व्यक्ति की खड्ड में बहने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान कर्म सिंह (64) पुत्र रामू निवासी गांव जुड़ तहसील थुनाग के रूप में की गई है। थुनाग में खेतों में काम करने गए व्यक्ति की खड्ड में बहने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान कर्म सिंह (64) पुत्र रामू निवासी गांव जुड़ तहसील थुनाग के रूप में की गई है। व‍ह सुबह के समय सराज की देजी खड्ड के पास खेत में काम करने गया हुआ था, लेकिन बीती रात अधिक मात्रा में हुई बारिश से खड्ड का जलस्तर उफान पर था। खेत में काम करते वक्त अचानक कर्म सिंह का पांव फिसल गया, जिसके चलते वह खड्ड में गिर गया और तेज बहाव में बह गया।

घटना की सूचना मिलने पर जंजैहली पुलिस, अग्निशमन और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कर्म सिंह का शव घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर थुनाग के समीप बरामद हुआ जोकि चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। पुलिस ने शव को खड्ड से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिवार व आसपास के ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
वहीं कुल्‍लू के पीणी रोड पर बनाशा के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में पंजाब से फल व सब्जियां बेचकर लौट रहे चालक की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार प्रेम चंद निवासी कसलादी ने पुलिस को बयान दिया कि इसका छोटा भाई कमल चंद अपनी निजी महिंद्रा पिकअप गाड़ी लेकर पंजाब गया था।

गाड़ी में वह फल-सब्जियां पंजाब में बेचने के लिए ले गया था, जब वह वहां से वापस लौट रहा था तो पीणी रोड पर बनाशा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर नीचे कोश नाला में गिर गई। बरसात के कारण सड़क पर फिसलन भी बढ़ी हुई है। इस हादसे में छोटे भाई कमल की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *