Cabinet Meeting: आपदा प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज, रिक्त पद भरने और 15 अगस्त की घोषणाओं को लेकर होंगे फैसले
Post Himachal, Shimla
हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग कुछ ही देर में सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरने, आपदा प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज और 15 अगस्त को मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर फैसले हो सकते हैं।आपको बता दें कि सरकार पर कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारी बकाया है। आर्थिक संकट झेल रही सरकार इसका भुगतान नहीं कर पा रही है। अदालत एकमुश्त एरियर देने को कह चुका है। ऐसे में कर्मचारी-पेंशनर की देनदारी का भुगतान कैसे किया जाए, इसे लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। कैबिनेट में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।