PM Modi spoke to IOA President:विनेश की मदद करें और उनकी अयोग्यता पर कड़ा विरोध दर्ज करवाएं: प्रधानमंत्री
Post Himachal, Agency/ New Delhi
PM Narendra Modi spoke to IOA President : पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किग्रा फाइनल से पहले अधिक वजन के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित विनेश फोगाट
के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की। उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी। इसके बाद विनेश के खेलने को लेकर भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा। एनएआई के अनुसार पीएम मोदी ने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया। बता दें कि बुधवार को पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किग्रा फाइनल से पहले अधिक वजन के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
PM Narendra Modi spoke to IOA President PT Usha and sought first-hand information from her on the issue and the options India has in the wake of Vinesh's setback. He asked her to explore the full range of options to help Vinesh’s case. He also urged PT Usha to file a strong… pic.twitter.com/qlGivfAXqL
— ANI (@ANI) August 7, 2024
विनेश ने मंगलवार रात इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।एक भारतीय कोच ने कहा, “आज सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है।”
Breaking News: विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित किया गया