News

अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट ने किया वृक्षारोपण

 

 

Post Himachal, Darlaghat


अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की ओर से दाड़लाघाट पंचायत के बाडुबाड़ा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में पंचायत व आसपास के लोगों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम में दाड़लाघाट पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया व उपप्रधान हेमराज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को वृक्षारोपण का पर्यावरण मे सहयोग के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में बड्डर खड्ड जलागम परियोजना,जीवा परियोजना के अलावा स्वयं सहायता समूह एवं युवक मंडल के सदस्यों के लगभग 100 लोगो ने हिस्सा लिया।

कार्यकम में पंचायत प्रधान बंसीराम व उपप्रधान हेमराज ने कहा की पेड़ो का हमारे जीवन में बहुत महत्व है यह हमें आक्सीजन के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। परियोजना समन्वयक हरी कृष्ण शर्मा ने बताया की अंबुजा फाउंडेशन व नाबार्ड के सहयोग से हमारे क्षेत्र में विभिन्न जलागम परियोजनाएं चलाई जा रही है,जिसके अन्तर्गत इस वर्ष करीब 15000 पौधे लगाएं जाएंगे। जिनमें की फलदार व वन क्षेत्र के पौधो का रोपण किया जाएगा। मुख्य निर्माण अधिकारी अदानी सीमेंट मुकेश सक्सेना ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर वृक्षारोपण की मुहिम जगा दी है। जो की एक सराहनीय कार्य है।

 

अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने बताया की फाउंडेशन द्वारा इस क्षेत्र में 100 औषधीय पौधे लगाये गए है जिनमें की आंवला व जामुन प्रमुख है। पर्यावरण संरक्षण मे सहायक होने के साथ साथ इन पौधों मे औषधीय गुण भी काफी है जिनसे की लोगो को भी लाभ होगा। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान बंसीराम,उपप्रधान हेमराज,जलागम विकास समिति के प्रधान नरेश कुमार,जीवा परियोजना के प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार के अलावा अंबुजा फाउंडेशन के कार्यकर्ता भी मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *