कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायकों को हवाई सेवाएं देने वाली कंपनी के दफतर पर छापा
Highlights
-
पुलिस का दावा कार्रवाई कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर की जा रही
-
हेलिकॉप्टर से कभी पंचकूला, कभी ऋषिकेश और गुरुग्राम ले जाया गया
Post Himachal, Shimla
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ वोट करने वाले 9 विधायकों को हवाई सेवाएं देने वाली हेलिकॉप्टर कंपनी के गुरुग्राम स्थित दफ्तर में शिमला पुलिस ने जाकर रिकार्ड मांगा है। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर की गई है और इस कार्रवाई में हरियाणा पुलिस की भी मदद ले रही है। जांच में पुलिस का दावा है कि विधायकों को ले जाने के लिए 2 विमान कंपनियों की सेवाएं ली गई थी। एक के दफ्तर में दबिश दे दी गई है, जबकि दूसरी कंपनी से भी जल्द रिकॉर्ड मांगा जा सकता है। बता दें कि, बीते 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव हुए। इसमें क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधायकों को हेलिकॉप्टर से कभी पंचकूला, कभी ऋषिकेश और गुरुग्राम ले जाया गया। यही नहीं इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायक भी हेलिकॉप्टर में ही शिमला पहुंचे और वापस भी हेलिकॉप्टर से ही गुरुग्राम लौटें। कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने शिमला के बालूगंज थाना में एफआईआर करा रखी है। यह एफआईआर पूर्व निर्वदलीय विधायक आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के आईएएस पिता राकेश शर्मा के खिलाफ है। इन पर सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपए के लेन-देन, बागियों को फाइव-सेवन स्टार होटलों में ठहराने जैसे गंभीर आरोप हैं।