Solan

कुनिहार में एक घर मे सांप ने फैलाई दहशत, बुलाना पड़ा Snake कैचर

Post Himachal, Kunihar


हाटकोट पंचायत के एक घर मे उस समय अफरा तफरी मच गई , जब सुबह ही एक बहुत बड़ा सांप घर मे घुस गया। डर के माहौल में घर के मालिक कपिल शर्मा ने परवाणू से एक्सपर्ट स्नेक केचर सुरेंद्र कुमार से संपर्क किया व सुरेंद्र कुमार करीब 3 बजे कुनिहार पहुंचे व करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7 फ़ीट लम्बा सांप सहजता से पकड़ लिया। सुरेंद्र ने बताया कि यह रेट स्नेक है, जोकि जहरीला नही होता।

https://www.facebook.com/watch/?v=341711678997367

बताया कि वह 14 वर्ष की आयु से ही सांप पकड़ रहे है और आज तक वह करीब 45 हजार सांप पकड़ चुके हैं व 43 बार उन्हें जहरीले सांप कोबरा द्वारा काटा गया है। जिला स्पोर्ट्स अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त सुरेन्द्र कुमार इस कार्य को निस्वार्थ करते है, कभी भी किसी से कुछ नही लेते। पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की बहुत सी संस्थाओं द्वारा उन्हें इस पुनीत कार्य के लिये सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *