दाड़लाघाट में पार्किंग का निर्माण करवाने की उठी मांग
पार्किंग ना होने से आम लोगों से लेकर स्थानीय टैक्सी यूनियन, छोटे मालवाहक यूनियन ओर दुकानदारों को भी परेशानी
Post Himachal, Darlaghat
द फ्रेंड्स टैक्सी ऑपरेटर यूनियन व छोटे माल वाहक यूनियन दाड़लाघाट के सदस्यों ने दाड़लाघाट में पार्किंग का निर्माण करवाने की सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है। इस मांग को लेकर रविवार को छामला में प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी से टैक्सी यूनियन व छोटे मालवाहक यूनियन के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीपीएस से कहा कि दाड़लाघाट में पार्किंग ना होने के चलते लोगों के लिए पार्किंग की समस्या चिंता का विषय बन गई है। पार्किंग ना होने से स्थानीय टेक्सी यूनियन,छोटे मालवाहक यूनियन ओर दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। छोटे मालवाहक व टेक्सी यूनियन के मालिकों व चालकों ने बताया कि यहां पर एक पार्किंग होनी चाहिए,जिससे सभी टेक्सी व छोटे मालवाहक अपनी गाड़ियां खड़ी कर सके। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि यूनियन की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश,कुलदीप,राकेश,सुरेश,नरेश,अनिल,चुन्नीलाल,हेमराज,अरुण,लेखराम,संजीव,मनसाराम,हंसराज,भूपेंद्र,लेखराम,मौजूद रहे।