Paris Olympics: भारत को पहला मेडल, हरियाणा की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता
Post Himachal, Agency
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल की शुरुआत की कर दी है। रविवार को भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उधर, हरि याणा में जश्न का माहौल है।
🇮🇳🔥 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗲𝗹𝗶𝘁𝗲 𝘀𝗵𝗼𝗼𝘁𝗲𝗿𝘀! A historic achievement for Manu Bhaker as she becomes the first-ever Indian woman to win an Olympic medal in shooting!
🧐 Here's a look at India's shooting medallists in the Olympics over the years.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia… pic.twitter.com/ODu5rBDUjp
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) July 28, 2024
स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं।
In this segment of #KnowYourAthlete, meet India's shooting sensation Manu Bhaker🔫☑️
The first Indian🇮🇳 female shooter to win a gold🥇 at #YouthOlympics 2⃣0⃣1⃣8⃣ has multiple records to her name.@realmanubhaker @OfficialNRAI pic.twitter.com/uZ8EPd4Tbd
— SAI Media (@Media_SAI) July 12, 2024
मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता।
Indian Flag and South Korea Flag 🇮🇳🇰🇷#ManuBhaker #OlympicGames pic.twitter.com/UP8uW5GUAw
— Art Byte (@DigiArtByte) July 28, 2024
किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।