Local NewsNewsWeather Update

Kullu-Manali -बारिश का तांडव: अंजनी महादेव नाला में, बाढ़ मकान ढ़हा, मनाली- लेह सड़क बंद

Highlights

  • हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान
  • उपजाऊ जमीन भी बही, जन जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त.
  • कई स्‍थानों पर सात दिन भारी बारिश का अलर्ट  

Post Himachal, Kullu


कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली के अंजनी महादेव नाला में बीती रात बाढ़ आने से मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है। क्षेत्र में बीती रात बादल फटने के बाद भारी बारिश से अंजनी महादेव नाले में भी बाढ़ आ गई। नाले में आई बाड़ की चपेट में एक मकान भी आ गया, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अब तक इसमें किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, कुल्लू जिला के अंजनी महादेव नाला में बीती रात बादल फटने के बाद पल्चान पुल पर आया मलबा व बड़े बड़े पत्थर आ गए। NH-21 बिन्द्राबनी से पंडोह आवश्यक मुरम्मत कार्य हेतू 27 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक 11 AM से 1 PM तक आवाजाही हेतू बंद रहेगा। उधर चंबा के बनीखेत परिक्षेत्र के तहत आती नगाली पंचायत मजधार गांव में मंगलवार मध्यरात्रि अंधड़ से एक मकान और एक गोशाला की छत उड़ गई। बुधवार सुबह सात बजे चंबा-तलेरू मार्ग पर छौ के समीप नाले का जल स्तर बढ़ने से वाहनों की रफ्तार डेढ़ घंटा थमी रही।

 

मंडी के करीब चक्‍कर में भी लैंडस्‍लाइड की सूचना है। जिससे कुछ देर के लिए वाहनों की एकतरफा आवाजाही रही। वहीं, NH-21 बिन्द्राबनी से पंडोह आवश्यक मुरम्मत कार्य के 27 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक 11 AM  तक आवाजाही बंद रहेगाी |

 

https://www.facebook.com/posthimachal/videos/3647909715458895

पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान


नाले में आई बाढ़ से यहां एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। बाढ़ का मलबा प्रोजेक्ट में घुस गया है। बाढ़ के बाद स्थानीय किसानों की उपजाऊ जमीन और सेब के बगीचों को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन भारी से नुकसान के आकलन में जुट गया है। पल्चान पुल पर सारा मबला और बड़े बड़े पत्थर आने से यातायात छह घंटे से बाधित है। इसकी सूचना मिलने के बाद बॉर्डर रोड सर्विस (बीआरओ) ने मशीनरी मौके पर पहुंच गई है और सड़क की बहाली में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात जब नाले में बाढ़ आई तो क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। यहां बीते साल भी बरसात में भारी तबाही हुई थी।

 

कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं  44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में  22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *