News

Budget LIVE: नौकरीपेशा पर बरसाई राहत, 3 लाख तक की कमाई में कोई टैक्स नहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 से बढ़कर 75000 रुपये

 

Post Himachal, Agency New Delhi


Budget 2024: मोदी सरकार ने बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई टैक्स रेजीम में 0 से लेकर 3 लाख तक में कोई टैक्स नहीं। नई कर व्यवस्था में तीन लाख तक कर मुक्त किया गया। इससे आयकर में 7,500 रुपये की बचत होगी।

 

इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव


  • 0 – 3 लाख रुपये तक – शून्‍य

  • 3 से 7 लाख रुपये तक – 5%

  • 7 से 10 लाख रुपये तक – 10%

  • 10 से 12 लाख रुपये तक – 15%

  • 12 से 15 लाख रुपये तक – 20%

  • 15 लाख रुपये से ऊपर – 30%

वित्त मंत्री ने एंजल टैक्स हटाने का किया एलान, जानें खास बातें


  • चैरिटी के मामलों में दो अलग-अलग व्यवस्थाओं की जगह एक कर छूट व्यवस्था होगी।
  • न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 कर दिया गया है।
  • विभिन्न भुगतान के लिए पांच फीसदी टीडीएस की जगह दो फीसदी टीडीएस की व्यवस्था होगा। 
  • म्यूच्युअल फंड्स या यूटीआई के री-पर्चेस पर 20 फीसदी टीडीएस को वापस ले लिया गया है। 
  • ईकॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस को एक फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी कर दिया गया है।
  • टैक्स समाधान के लिए जन विश्वास-2.O पर काम जारी है
  • म्युचुअल फंड के रिपरचेज पर टीडीएस खत्म
  • शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दर 20%
  • इनकम टैक्स कानून की छह महीने में समीक्षा करेंगे
  • एंजेल टैक्स हटाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133