सावन का पहला सोमवार, बम भोले की अराधना में डूबे भक्त
Highlights
-
मंडी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में पहले सोमवार को भक्तों की भीड़
-
श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे
Post Himachal, Shimla/ Mandi
SAWAN: हिमाचल प्रदेश के शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। सावन के पहले सोमवार के अवसर पर शिव भक्त मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। शिवालयों में हर हर महादेव का उद्घोष सुनने को मिल रहा है। 16 जुलाई से सावन माह का आरंभ हो चुका है। यह पहला सोमवार है।
मंडी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में पहले सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खुले महंत देवानंद सरस्वती ने सुबह आरती की। दिन भर भक्तों का तांता लगा रह। वहीं शाम को आरती के बाद खीर का प्रशाद वितरित किया जाएगा। बैजनाथ स्थित मशहूर शिव मंदिर के कपाट आज सुबह 4:00 बजे ही खोल दिए थे। यहां पर श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। उधर, सोलन के जटोली मंदिर में भी शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारे लगी रही। सावन माह के पहले सोमवार को शिव तांडव गुफा कुनिहार में उमड़ा भक्तों का सैलाब।
कुनिहार में सावन माह के पहले सोमवार से ही इस माह के आलौकिक रंगों की छटा शिव तांडव गुफा में देखने को मिली।सुबह से ही भक्तों की भीड़ ने शिव तांडव गुफा कुनिहार में कतारबद्ध हो कर अपने आराध्य महादेव की पिंडी के दर्शन किये। गुफा समिति के प्रधान राम रत्तन तनवर ने बताया,कि सावन माह के पवित्र महीने के पहले सोमवार को सुबह से ही शिव भक्ति की अटूट श्रद्धा में भोले के भक्त कतारबद्ध हो कर गुफानाथ के दर्शन कर रहे हैं।रविवार को आरम्भ हुए राम चरित मानस पाठ को पूर्णाआहुति के साथ विराम दिया गया।दोपहर बाद भोले शंकर की चौकी में सोली म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य शिव भजनों का गुणगान करेंगे। समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से आयोजित विशाल भंडारे में प्रभु प्रेमी लजीज व्यंजनों के साथ खीर व पुडो का आनन्द लेंगे।
देवभूमि हिमाचल के दूसरे शिवालयों में भी स्थानीय लोगों के साथ पड़ोसी राज्यों के शिव भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिमला के भट्टाकुफर, मिडल बाजार में शिव मंदिर समेत कालीबाड़ी, संकट मोचन मंदिर सहित शहर के उप नगरों के शिव मंदिरोंमें भी भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग हर वर्ग के श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं।दरअसल, शिव की अराधना के लिए सावन का महीना सर्वोत्तम माना जाता है। श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को भक्त शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन लोग दूध, फल, फूल चढ़ाते और जल अर्पित करते हैं। सावन के सोमवार को श्रद्धालु विशेष पूजा भी कराते है।