Local NewsNewsPOLITICS

हिमाचल में सूखे के हालात से निपटने के लिए खराब हुईं फसलों का आंकलन करेगी सरकार

Post Himachal, Shimla


Drought Situation: पिछले साल हिमाचल में मानसून की बरसातें इतनी बरसी की तबाही मचा दी। सैंकड़ों लोगों को लीलने के साथ जान माल का भारी नुकसान हुआ। इस बार उल्टा हो रहा है मौसम की बेरुखी से हिमाचल में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए है। फसलों को भारी नुकसान हुआ है कई फसलें खराब होने की कगार पर हैं। सीपीएस किशोरी लाल ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि हिमाचल में सूखे से किसानों बागवानों की फसलों को नुकसान हुआ है। सरकार मूल्यांकन करेंगी और किसानों को फसलों का मुआवजा दिया जाएगा। पिछली बार भी सरकार ने किसानों का की मदद की है। अब भी मदद की जाएगी। उन्होने कहा की भाजपा द्वारा सरकार को गिराने की नाकाम कोशिश की गई। 9 विधायको ने बागी होकर उप चुनाव जनता पर थोपा। लेकिन जनता ने सुक्खू सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल पर मोहर लगाई और फिर से कांग्रेस के विधायकों की संख्या 40 हो गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *