Himachal: तो किरायेदारों की भी बंद होगी फ्री बिजली
एक घर में केवल एक मीटर पर ही सब्सिडी शर्त पड़ेगी भारी
शिमला। उपचुनावों में बेहतर परफोरमेंस के बाद सत्ता में मजूबत सुक्खू सरकार झटके पर झटका दे रही है। प्रदेश में बिजली सब्सिडी सीमित करने के बाद अब किराये के मकान में रहने रहले किरायेदारों को बिजली का बिल देना पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने निर्णय लिया है कि बिजली सब्सिडी को एक परिवार एक मीटर तक सीमित किया जाएगा। इसके अलावा जो आयकरदाता हैं, उन्हें भी125 यूनिट तक मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी। ऐसे में प्रदेश में लाखों की संख्या में किराये के मकान में लोग रहते हैं, उन्हें यह झटका लग सकता है। इन सभी लोगों का बिजलीसब्सिडी बंद हो जाने से महंगाई के दौर में एक बार फिर खर्चा बढ़ने जा रहा है। प्रदेश सरकार हर साल 125 यूनिट फ्री बिजली के बदले बिजली बोर्ड को पैसा देती है। पिछले साल सरकार ने बिजली बोर्ड को 900 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन इस बार यह खर्चा अढ़ाई गुणा बढ़कर 2300 करोड़ पहुंच गया है। सरकार पहले ही माली वित्तीय हालत से गुजर रही है। ऐसे में सरकार ने फ्री बिजली सुविधा को सीमित कर 2300 करोड़ रुपये बचाए हैं। नए फैलने के मुताबिक मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, আ, म, पूर्व की सास, पूर्व सास, विधायकों, पूर्व विधायकों, बोर्ड के अध्य, सत्यस्काते, ओएसडी आईएस, आईपीएस और एस अधिकारियों के अलावा वन एवं न्यायिक अधिकारियों सहित राज्य सरकार, निवाजों, बेडों के सभी प्रथम द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों, सभी श्रेणी-ए एवं श्रेणी-श्री के ठेकेदारों के साथ सभी आयकराताओं के लिए सब्सिडी खत्म हो गई है।