शिवरात्री महापर्व के लिए सज गए शिवालय
हाइलाइट्स
-
आज प्राचीन मंदिरों से धूमधाम से निकलेगी भोले की बारात
-
प्राचीन मंदिर त्रिवेणी, कुड महादेव में होगा शिवलिंग का जलाभिषेक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर (मंडी),राजेश शर्मा। महाशिवरात्री पर्व को लेकर मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में शिववालय रंग बिरंगे फूलों व बिजली की लड़ियों से सज गए हैं। उपमंडल के प्राचीन मंदिर त्रिवेणी, कुड महादेव में शिवलिंग के जलाभिषेक के साथ शिवरात्री महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सरकार द्वारा अधिकृत प्राचीन मंदिर बाबा बालकरूपी से दोपहर बाद भोलेनाथ की बारात भी निकलेगी। यहां पर शिव व पार्वती की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनेगें। वीरवार को लक्ष्मी बाजार स्थित शिव मंदिर को भी शिव भक्तों की और से साफ सुथरा बनाया गया। यहां पर फूलों की सजावट भी शिव भक्तों के द्वारा की जा रही है। जबकि प्राचीन मंदिर बाबा बालकरूपी को रंग बिरंगी बिजली की लड़ियों से सजाया गया है। वीरवार को नेर घरवासड़ा स्थित प्राचीन मंदिर में शिवरात्री महापर्व की तैयारियों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह चार बजे से ही शिव अराधना के लिए शिव भक्त पहुंचना शुरू हो जाएगें। बताया की पांच सौ साल पुराने मंदिर में हजारों शिव भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। प्राचीन मंदिर बाबा बालकरूपी में चल रहे धार्मिक आयोजनों की जानकारी देते हुए सेवा समिति के कार्यकर्ता अनूप कुमार, अक्षय व रवि ने बताया कि महा शिव पुराण कथा के समापन के बाद भोले की बारात निकाली जाएगी। इस दौरान शिव व पार्वती की आकर्षक झांकियां भी महाशिवरात्री के पर्व पर आकर्षण का केंद्र बनेगी। शिवरात्री महापर्व को लेकर वीरवार को भी भजन कीर्तन से जोगेंद्रनगर का माहौल भक्तिमय रहा। आज शुक्रवार को लडभड़ोल क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिरों में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम होगें।