दी अर्बन सहकारी सभा के निवेशकों ने जूस पीकर तोड़ा अनशन
-
समिति के चारों पूर्व निदेशकों को मिली अग्रिम जमानत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू (सोलन)। दी अर्बन सहकारी सभा के निवेशकों की जमा पूंजी का गबन करने के आरोप में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर सभा की वर्तमान कमेटी व निवेशकों ने जूस पीकर अपने अनशन को शुक्रवार को तोड़ दिया है। इस अनशन को तोड़ने से पहले सभा के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने आरोपियों पर चल रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्हाल पुलिस की कार्रवाई ठीक चल रही है। जिसके चलते अनशन को तोड़ा जा रहा है। बता दे कि इस संदर्भ में शुक्रवार को पूर्व समिति के चारों निदेशकों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कि है। जिसमें कोर्ट ने उनकी अपील को स्वीकार करते हुए पुलिस जांच में पेश होने के आदेश जारी किए है।
हिंसा में बदलने लगा था निवेशकों का अनशन
पिछले दिनों दी अर्बन सहकारी सभा में अपने मेहनत की जमा पूंजी न मिलने के कारण सैकड़ों निवेशकों ने पूर्व समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए शांति पूर्वक तरीके से अनशन जारी किया था। लेकिन इस बीच कुछ लोगों ने आपसी रांजिश के चलते शंातिपूर्वक तरीके से चल रहे रोष प्रदर्शन को हिंसा में बदलने का भरपूर प्रयास किया। सोशल मिड़िया पर कुछएक ने तो डिफाल्टरों के परिजनों को भी पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की हिंसा फैला दी है। जिससे सुरक्षा में तैनात पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है।