Himachal: पांच से कम विद्यार्थियों वाले 700 स्कूल होंगे मर्ज
हाइलाइट्स
-
शिक्षा विभाग ने पहले चरण की कवायद की शुरू
-
किस स्कूल केा कहां मर्ज करना है आंकड़ा मांगा
-
एक सप्ताह में शिक्षा विभाग को प्रस्ताव सौंपने के निर्देश
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल में कम स्टूडेंटस वाले सरकारी स्कूलों को मर्ज करने की कवायद शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। पहले चरण में पांच स्टूडेंटस से कम संख्या वाले करीब सात सौ स्कूलों को मर्ज किया जा सकता है। बंद होने वाले स्कूल को किस स्कूल में मर्ज किया जाएगा, यह कार्य अब शुरू हो गया है। सरकार ने इस माह मर्ज करने वाले स्कूलों का प्रस्ताव शिक्षा विभाग से मांग है। बता दें कि हाल ही में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभागीय समीक्षा बैठक में स्कूल मर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत कवायद शुरू हो गई है। चिहिंत 700 में से 80 स्कूल ऐसे भी हैं, जहां एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है।दूसरे चरण में दस विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा।