Padhar News: किसान मेला की पहली संध्या में रंग जमाएंगे स्थानीय कलाकार
हाइलाइट्स
-
महिला मंडल की प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहेंगे आकर्षण
-
बालीबाल, बैडमिंटन प्रतियोगिता और कुश्ती दंगल का होगा आयोजन
-
सफल आयोजन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी), विशाल भोोज। जिला स्तरीय किसान मेला पधर के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को पंचायत समिति सभागार पधर में एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल और विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान मेले के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से रूपरेखा तैयार की गई। एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि पांच दिवसीय मेला पंद्रह अप्रैल से शुरू होगा। जिसमें क्षेत्र के लगभग तीस के करीब देवी देवता शिरकत करेंगे। शुभारंभ अवसर पर जल शक्ति विभाग विश्राम गृह डलाह से मेला स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि मेले के दौरान आदर्श चुनाव आचार सहिंता रहेगी। ऐसे में शुभारंभ और समापन समारोह के मुख्यातिथि बारे आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने किसान मेला के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों सहित व्यापार मंडल से पूर्ण सहयोग की अपील की। इस दौरान पंचायत समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल, एसडीपीओ दिनेश कुमार, तहसीलदार पीसी कौंडल, नायब तहसीलदार विकास कौंडल, व्यापार मंडल प्रधान लाभ सिंह, डलाह पंचायत प्रधान हेमंत कुमार, गवाली के प्रधान सुनील डोगरा, उरला की प्रधान ममता मित्तल और भड़वाहण पंचायत प्रधान कमांडो जितेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
मेले में यह होंगे मुख्य अकार्षण
मेले में महिला मंडल की रस्साकशी, चेयर गेम्स और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बालीबाल, बैडमिंटन और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं स्कूल, आइटीआइ और कॉलेज खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बालीबाल की ओपन प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। जिसके लिए एसडीपीओ दिनेश कुमार को स्पोर्ट्स एक्टिविटी का प्रभारी बनाया गया है।
तीन सांस्कृतिक संध्याएं होंगी
मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली संध्या में स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा। जिसके लिए ऑडिशन कमेटी का गठन शीघ्र किया जाएगा। देवी देवताओं के ठहरने और देवलुओं की खानपान की व्यवस्था को लेकर अलग से समिति गठित की जाएगी। अठारह अप्रैल को कुश्ती दंगल का आयोजन होगा।