Fraud: दी सुबाथू अर्बन एनएटीसी कोओपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन और पूर्व सचिव गिरफ्तार
हाइलाइट्स
-
करोड़ों के लेनदेन का मामला, रिकार्ड की पड़ताल करने के बाद कार्रवाई
-
परिवार के सदस्यों व व्यवसायिक सहयोगियों को बिना सिक्योरिटी के व लिमिट से ज्यादा दे डाला लोन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू (सोलन)। करोड़ों रूपए के हेरफेर के आरोपों से घिरी दी सुबाथू अर्बन एनएटीसी कोओपरेटिव सोसाईटी के मामले में पुलिस ने पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग और पूर्व सचिव अमर लाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि चेयरमैन दी सुबाथू अर्बन एनएटीसीएस जिला सोलन संदीप गुप्ता ने पुलिस थाना धर्मपुर में करीब करोड़ के गबन की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि सुबाथू अर्बन एनएटीसी कोओपरेटिव सोसाईटी के पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग व सचिव अमर कश्यप ने सोसाईटी में 18 करोड़ से अधिक का गबन किया है।
रिकार्ड की पड़ताल करने पर यह भी सामने आया है कि सुशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन प्रबंध समीति से कोई प्रस्ताव किए बिना अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों व व्यवसायिक सहयोगियों को बिना किसी सिक्योरिटी के व लिमिट से ज्यादा करोड़ों रूपयों को ऋण वितरित किया है। जिससे सुबाथू अर्बन एनएटीसी कोऑपरेटिव सोसाईटी को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा रहा है तथा इनके द्वारा समिति के अभिलेखों में जालसाजी करके लूट की है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है । मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग फरार चल रहा है। इस मामले में आरोपी पूर्व प्रबंधक सोसाइटी अमर लाल कश्यप पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव ओलगी डाखा सुबाथू तह० व जिला सोलन मुकदमे के बाद से फरार हो गया था और उस ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन द्वारा उक्त आरोपी की अग्रिम जमानत की याचिक को खारिज कर दिया। जिस पर पुलिस चौकी सुबाथू की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सुशील गर्ग को भी पुलिस ने धर दबोचा है।