नशे की लत करने के लिए घर से ही चुरा लिए 18 लाख के आभूषण
हाइलाइट्स
-
पुलिस ने अपने ही घर चोरी के आरोप में धरा 27 वर्षीय युवक
-
युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आभूषणों की बरामदगी की
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। नशे की लत को पूरा करने के लिए घर के चिराग ने अपने ही घर से लाखों के आभूषण उड़ा लिए। आभूषणों को बेचने से पहले ही पुलिस ने युवक को धर दबोचा है। यह मामला हिमाचल के मंडी जिला के बल्ह थाना का है। पल्याणी गांव में चोरी की घटना घटी। घर के बेटे ने आभूषण चुराकर एक बक्से में छिपा दिए। कुछ दिन पहले बल्ह के पल्याणी गांव की ईशा पुत्री गुलाब सिंह ने पुलिस थाना बल्ह में लगभग 18 लाख रुपए के गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। ईशा ने पुलिस को बताया था उसके ताया की कुछ दिन पहले मृत्यु हुई थी, जिस कारण सभी लोग उन्हीं के घर पर थे। इसी बीच दिन के समय किसी ने घर से गहनों को चुरा लिया। मामले को लेकर पुलिस ने गहनता से छानबीन करते हुए पाया के घर का ही एक युवक नशेड़ी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने आभूषणों की चोरी करने की बात कबूल कर ली। युवक शशि 27 वर्षीय है जोकि नशे का आदी है। थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आभूषणों की बरामदगी कर ली है। आराेपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 331 (3) 305 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।