उपचुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने तीन विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। जिसमें विधायकों के 84 लाख से अधिक की आवासीय देनदारियों को माफ करने का निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जा सकता है।बैठक में होम स्टे को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिशों को चर्चा के लिए लाया जाएगा। इसमें होम स्टे इकाइयों के निर्माण में धारा-118 में रियासत देने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है, ताकि इसमें बाहरी निवेशकों के लिए निवेश का रास्ता खुल सके। सरकार होम स्टे को बिना पंजीकरण संचालन की अनुमति भी नहीं देगी। यानी बिना होम स्टे संचालन पर जुर्माना बढ़ेगा और दोबारा से पंजीकरण करवाने की अवधि भी निर्धारित होगी। सरकार की तरफ से इससे पहले विधानसभा में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को प्रस्तुत किया जा चुका है, जिसमें फिर से संशोधन किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त माह में शिमला में ही होगा। ऐसे में मंत्रिमंडल की 12 जुलाई को होने वाली बैठक या फिर इसके बाद निर्णय लिया जा सकता है। बजट सत्र में संकट में आई प्रदेश सरकार 4 उपचुनाव जीतने के बाद सत्तारुढ़ कांग्रेस के विधायकों की संख्या 38 हो गई है। यानी अब सत्तारुढ़ दल 3 उपचुनाव भी हार जाता है, तो भी उसके पास पूर्ण बहुमत है।