ChambaLocal NewsNATIONALNewsSPORTSWorld

Proud Moment: चंबा के अमन ने युगांडा में इंटरनेश्‍नल पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

 

हाइलाइट्स

  • अमन मूल रूप से चंबा के लुड्डू पंचायत के रूनेगा गांव का रहने वाले
  • वर्तमान में संजौली कालेज शिमला में एमए की पढ़ाई कर रहा है

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


चंबा । पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन के खिलाड़ी अमन ठाकुर ने युगांडा की राजधानी कंपाला में इंटरनेश्‍नल पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रदेश के पहले पैरा खिलाड़ी बन गए। बता दें कि अमन मूल रूप से चंबा के लुड्डू पंचायत के रूनेगा गांव का रहने वाला है। अमन वर्तमान में संजौली कालेज शिमला में एमए की पढ़ाई कर रहा है। उधर, अमन ने इस सफलता का श्रेय इंदिरा गांधी स्पोट्र्स कांप्लेक्स शिमला में कोच सनी पापटा, माता-पिता, पैरा स्पोट्र्स के संस्थापक व महासचिव ललित ठाकुर प्रदेश पैरा बैडमिंटन के अध्यक्ष बलवंत झोंटा जिला चंबा पैरा स्पोट्र्स के सभी पदाधिकारियों दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *