जोगेंद्रनगर में भूस्खलन से 11 सड़कों पर थमी रही वाहनों की रफतार
- उपमंडल में तेज बारिश से लोकनिर्माण डिवीजन जोगेंदर नगर को 24 घंटे में एक करोड़ का ओर नुकसान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी के जोगेंद्रनगर में तेज बारिश भूस्खलन से 11सड़कों पर सेयातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा।उपमंडल में भूस्खलन से लोक निर्माणविभाग परिवहन निगम की बसों की आवाजाही भीप्रभावित हो जाने यात्रीयों को पहुंचना भी चुनौतियों भरारहा। वहीं गांव से शहर की और अपने कामकाज को लेकर आवागमन करने वाले सैंकड़ों लोगों को परेशानियां भी झेलनी पड़ी। अनुमानित एक करोड़ का ओर नुकसान 24 घंटे के भीतर लोक निर्माणविभाग को पहुंचा है।
तेज बारिश से मच्छयालबल्ह जोल रोपड़ी, ऐहजू बसाही, ढेलूभटेहड़, ऐहजू खोली त्रामट, जोगेंद्रनगर सरकाघाट सड़क, गागल से भगेहड़,सिमस, डोल रक्तल, संपर्क सड़क पंजालगफागला, गलू, मलाह, नकेहड़ हराबाग, दुलऔर फेगडू सड़क के अलावा , मछयालभराडू ब्यूंह सड़क, भालारिहडा सड़क परभूस्खलन हो जाने से यातायात प्रभावितरहा। इनमें अधिकांश सड़कें रविवार दोपहर तक भी जब बहाल न हो पाई तोलोगों को पैदल कई किलोमीटर का सफर कर अपने घरों का रूख करना पड़ा।
लोकनिर्माणा विभाग डिविजन जोगेंद्रनगर केअधिशाषी अभियंता जेपी नायक ने बतायाकि अभी तक तीन करोड का नुकसान बारिश, बाढ़ व भूस्खलन से जल शक्तिविभाग को हुआ है। बताया कि बाधित सड़कों को जल्द बहाल करने के लिए लोकनिर्माण विभाग के कई मजदूर मशीनरी के साथ फिल्ड पर तैनात कर दिए गए हैं।