SolanTrasnport

HRTC: बीशा वाया धरोट होकर सोलन जा रही बस का टायर खुला, बाल-बाल बचे यात्री

 

यात्रियों की जान आफत में: हाइटैक और बेहतरीन सेवाओं का राग अलाप रही एचआरटीसी कई रूटों पर खटारा और नकारा बसे दौड़ा रही

हाइलाइट्स

  • दोनो तरफ से जाम लग, लोगों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
  • बस के टायर को बदलने के लिए जरूरी औजार भी बस में नहीं

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। हाइटैक और बेहतरीन सेवाओं का राग अलाप रही एचआरटीसी कई रूटों पर खटारा और नकारा बसे दौड़ा रही है। आलम यह है कि बेहतर सर्विस के अभाव में चलती बसों के टायर खुल रहे हैं और यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही है। वहीं टायर बदकर चढ़ाने के लिए बस में औजार तक नहीं हैं। सुबह बीशा से वाया धरोट होकर सोलन आ रही बस इस कुव्‍यवस्‍था का उदाहरण है। सोलन जा रही चलती एचआरटीसी बस का टायर अचानक खुल गया। गनीमत रही कि बस ढलान में नहीं चल रही थी, अन्‍यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।बस के टायर खुलने से दोनो तरह जाम लग गया।र यातायात कुछ देर के लिए बंद हो गया। स्‍थानीय लोगों की मानें तो टायर बदलने के कोई जरूरी औजार भी बस में नहीं थे। लोगों ने एचआरटीसी की बस सेवा पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा बसों को वर्कशाप में रूटीन चैक के बाद ही रूट पर भेजा जाए। अन्‍यथा बड़ा हादसा हो सकता है।

बेपरवाह एचआरटीसी प्रबंधन
एचआरटीसी प्रबंधन से बात की गई तो जवाब मिला कि दस बजे के बाद वर्कशॉप खुलती है। उसके बाद ही टायर ठीक होगा। वहीं, इस बारे जब आरएम सोलन से बात की तो उनसे जवाब मिली कि शिमला में हूं। निश्चित तौर पर एचआरटीसी की यह हालत है। यदि समय रहते व्यवस्था ना सुधारी गई तो किसी बडी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *