आफत भरा मानसून: 100 से अधिक सड़कें बंद, बिजली और पानी का भी संकट
हाइलाइट्स
-
मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित, सुंदरनगर में सबसे अधिक बारिश
-
आज और कल के लिए कुछेक स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
-
शिमला वाया चक्कर बिलासपुर एनएच पर मलबा आने से सड़क कुछ देर के लिए रह बंद
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर मानसून की बारिश आफत लेकर आई है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से सौ से अधिक सड़ें बंद हैं। सबसे अधिक 107 सड़कें अकेले मंडी जिला में ही बंद हैं। चंबा में 4, कांगड़ा में 1 और सोलन में 3 सड़कें बंद होने की सूचना है। 212 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मंडी जिला में 147, कुल्लू में 42, चंबा में 16 और सोलन में 7 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अलावा 17 पानी की स्कीमें भी प्रभावित हुईं हैं। सभी शिमला के ठियोग और कुमारसैन में प्रभावित की हैं। वहीं, मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर आज और कल के लिए कुछेक स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।उधर, बारिश के चलते शिमला वाया चक्कर बिलासपुर एनएच पर मलबा आने से सड़क कुछ देर के लिए बंद हो गई। प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर मलबे को हटाया, जिसके बाद एनएच पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
कहां कितनी बारिश मिमि में
सुंदरनगर 110
पालमपुर 109
शिमला 84
धर्मशाला 24.6
सोलन 79.8
कांगड़ा 44.2
मंडी 55.2
बिलासपुर 23
नारकंडा 48
मशोबरा 78.5
सुंदनगर की सड़कों पर सफर जरा ध्यान से
मंडी जिले के सुंदरनगर में देर रात से हो रही बारिश के कारण कुछ सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इसे लेकर उपमंडल अधिकारी ने इन सड़क मार्ग से सफर नहीं करने की अपील की है। उपमंडल अधिकारी नागरिक सुंदरनगर गिरीश समरा ने कहा कि सलापड़-सेराकोठी मार्ग, पंडार-तातापानी मार्ग, मलोह-कटेरु मार्ग, खुराहाल-कंदार मार्ग, कटेरू-सलापड़-पोड़ाकोठी मार्ग, करंगल-किंदर मार्ग, सलापड़-तातापानी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि भारी बरसात से मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने से परहेज करें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन सहित उपमंडल प्रशासन के दिए गए नंबर 01907-266001 पर संपर्क करें। वहीं, सरकाघाट-मसेरन सड़क मसेरन गलू के पास भूस्खलन के कारण बाधित है।