15 सितंबर तक मानसून सीजन में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग पर पाबंदी
हाइलाइट्स
-
अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में प्रतिबंधित साहसिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
-
नियमों की अवहेलना पर कानून के प्रावधान के अनुसार सख्त कार्यवाही
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। 15 जुलाई से 15 सितंबर तक मानसून सीजन के दौरान पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, वाटर स्पोर्ट्स और विविध साहसिक गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उप-निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, मंडी ने इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। उपनिदेशक मनोज कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में ऐसी साहसिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध और अनधिकृत साहसिक गतिविधियों के आयोजन में शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानून के प्रावधान के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी।