मांगें नहीं मानी तो सड़कों पर उतरेंगे पेंशनर
हाइलाइट्स
-
बैठक में पेंशनर्स का मुद्दों पर मंथन
-
JCC गठन की उठाई गई है मांग
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। कालीबाड़ी हाल में हिमाचल प्रदेश पेंशनर सोसिएशन की त्रैमासिक बैठक में लंबित मांगें गूंजी। वक्ताओं ने कहा कि 2016 से कर्मचारियों और पेंशनर के लिए पे कमिशन की रिपोर्ट दी थी। जिसके अनुसार बहुत ड्यूज अभी लंबित पड़े हैं। गत सरकार ने 20%प्रतिशत दिया,लेकिन उस पर भी राइडर लगा दिया।वर्तमान सरका ने पेंशनर के लिए जो नोटिफिकेशन जारी की उससे पेंशनर को हल्की राहत मिली लेकिन अभी भी 50%प्रतिशत ड्यूज बकाया है।वहीं उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि जो कम्युटेशन पीरियड को 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष किया जाए।वहीं़ आत्माराम शर्मा ने कहा कि जल्द JCC का गठन कर बैठक बुलाई जाए जिससे सरकार के समक्ष वह अपनी मांगों पर बात कर सकें।उन्होंने कहा कि सरकार को डिमांड चार्टर भेज दिया गया गया है।वही आत्माराम शर्मा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द गौर नही किया गया तो वह सड़कों पर उतरने व धरना प्रदर्शन से भी पीछे नही हटेंगे।लेकिन सरकार से पहले बात करेंगे अगर मजबूरन आवश्यकता पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। बैठक में प्रदेश भर के पेंशनर मौजूद रहे। जिसमें पेंशनर्स ने लंबे समय से लंबित पड़ी मागों पर मंथन किया।पेंशनर्स ने लंबे समय से लंबित पड़े ड्यूज और JCC गठन की मांग पर विचार कर इसे सरकार के समक्ष रखने का प्रस्ताव रखा ।सरकार को बने डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो गया है और अभी तक JCC गठन नही किया गया है जिससे पेंशनर्स में रोष है।