DevolopmentHRTCLocal NewsManaliMandiNATIONALTOURISMtransport

कुल्लू से काजा बस सेवा शुरू, महंगी टैक्सी से राहत, 224 किमी सफर 497 रुपए में

 

हाइलाइट्स

  • कुल्लू बस अड्डा से काजा के लिए सुबह 4:00 बजे चली बस
  • पहले दिन दो दर्जन सवारियों ने किया काजा का सफर
  • काजा से कुल्लू के लिए बस प्रस्थान का समय 5:00 बजे ही रहेगा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


केलांग (लाहौल-स्पीति)। देश दुनिया के सैलानियों और स्पीति घाटी के बाशिंदों के लिए राहत की खबर है। एचआरटीसी केलांग डिपो ने आज सुबह सोमवार कुल्लू-काजा के बीच बस सेवा शुरू कर दी है। कुल्लू बस स्टैंड से यह बस काजा के लिए सुबह करीब चार बजे निकली। दो दर्जन सवारियों ने पहले दिन सफर का मजा लिया।

https://www.facebook.com/posthimachal/videos/865090502103714

उधर, तकरीबन आठ माह बाद कुल्लू-काजा के बीच बस सेवा शुरू होने से लोगों को टैक्सियों के महंगे सफर से राहत मिलेगी। काजा से कुल्लू के बीच लोग टैक्सियों में महंगा सफर करने को मजबूर थे। अब निगम की बस में कुल्लू-काजा के बीच 224 किमी के सफर में 497 रुपये प्रति सीट किराया देकर यात्रा कर सकते हैं। कुल्लू बस अड्डा से काजा के लिए यह बस सुबह 4:00 बजे प्रस्थान करेगी। काजा से कुल्लू के लिए बस प्रस्थान का समय 5:00 बजे ही रहेगा।


पिछले साल 2023 में इस रूट पर चार जुलाई को बस सेवा शुरू हुई थी, जो 15 अक्तूबर को बंद हो गई थी। निगम की बस कुंजुम दर्रा के रास्ते आठ माह बाद कुल्लू-काजा के बीच दौड़ेगी। एचआरटीसी केलांग डिपो हालातों का जायजा लेने के बाद काजा के लिए बस सेवा शुरू की है। यह बस कुल्लू-मनाली-अटल टनल रोहतांग के रास्ते कोकसर-ग्रांफू सड़क से कुंज़म दर्रा से आवाजाही करेगी। एचआरटीसी केलांग डिपो की क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने कहा कि सोमवार से कुल्लू-काजा के बीच नियमित बस सेवा शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *