गम्बर पुल में प्रभावितों से मिले सीपीएस, हर संभव सहायता का आश्वासन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। गम्बर पुल में बारिश से हुए नुकसान के बाद प्रभावितों से सीपीएस संजय अवस्थी मिले। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। बता दें कि वीरवार को हुई बारिश ने एक बार पुनः गम्बर पुल के बाशिंदों की नींद उड़ा दी थी।बारिश से जहां एक मकान के नीचे से कुछ जमीन बह गई है। तो गम्बर पुल भी जर्जर होने लग गया है। सोमवार को इसी जगह बादल फटने से मलवा पत्थरों सहित सड़क पर आ गया था व तीन गाड़ियों को क्षति पहुंची थी व एक होटल की दीवार बह गई थी।
वीरवार रात्री में हुई बारिश में एक बार फिर वही मंजर था,एक बार फिर भारी मलबा पत्थरो के साथ पुल पर आ गया,जिसे करीब 9 घंंटोंके बाद लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से हटाया था। शनिवार सीपीएस संजय अवस्थी ने मौके पर पहुंच कर प्रभावितों का कुशल क्षेम जाना व विभागीय अधिकारियों को पानी की निकासी का उचित प्रबंध करके पुल व मकानों को ओर नुकसान से बचाव संबंधी निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।