झंझट खत्म: एचआरटीसी कैशलेस, बसों में यूपीआई से होगी पेमेंट ,चलेगा डेबिट- क्रेडिट कार्ड,जाने NCMC कार्ड के फायदे
हाइलाइट्स
-
वीरवार परिवहन निगम बसों में कैशलेस सुविधा उपलब्ध होगी
-
पहले शिमला लोकल डिपो, बाद में प्रदेश भर में मिलेगी सुविधा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में कैशलेस किराए की सुविधा होगी। मतलब आप गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप या अन्य यूपीआई ऐप्स के अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड से भी किराया दे पाएंगे। वीरवार परिवहन निगम बसों में कैशलेस सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। शिमला के पुराना बस स्टैंड से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। शुरूआत चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में यह सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा को शुरू करने के लिए एचआरटीसी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार किया है। ऐसे में अब एचआरटीसी परिचालकों के पास उपलब्ध टिकट मशीनों में कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी।
-
दूर होगा खुले पैसे का झंझट। कैशलेस सुविधा शुरू होने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, तो वहीं एचआरटीसी परिचालकों को भी फायदा मिलेगा। इससे किराए के भुगतान के लिए खुले पैसे की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
-
दूसरी ओर इस प्रणाली से पारदर्शिता आएगी। एचआरटीसी के परिचालक पैसे की गड़बड़ी भी नहीं कर पाएंगे। इससे एचआरटीसी की आय में भी इजाफा होने की संभावना है।
-
खुले पैसों के कारण परिचालक और यात्रियों के बीच वाद-विवाद से निजात मिलेगी। निगम इसके साथ ही मुफ्त यात्रियों को भी जीरो किराये पर यात्रा पत्र जारी करने की शुरूआत करेगा। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दी जा रही रियायतों का आंकलन हो सकेगा।
एचआरटीसी गुरुवार से कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है। शुरूआती चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो से शुरू होगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार किया गया है। यात्री यूपीआई ऐप, डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड और नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड से भी भुगतान कर पाएंगे।
रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी शिमला
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के फीचर्स
-
इस कार्ड से भारत में किसी भी जगह पर पार्किंग, टोल टैक्स, मेट्रो, ट्रेन टिकट, बस टिकट आदि के लिए भुगतान कर सकते हैं
-
भारत के किसी भी एटीएम से पैसों की निकासी की जा सकती है
-
इसके साथ ही 2000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन बिना किसी पिन या ओटीपी के किया जा सकता है
-
अगर आप मेट्रो ट्रेन से सफर करते हैं, तो टिकट लेने के लिए आपको लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा. इसे आप मेट्रो कार्ड की तरह ही यूज कर सकते हैं
-
कार्ड को इस्तेमाल करने पर पांच से 10 फीसदी तक कैशबैक और मेट्रो में 10 से 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलता है
कैसे बनेगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड
भारत के सभी निजी और सरकारी बैंक से नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड फीचर वाले कार्ड जारी करते हैं। अगर आप भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां संपर्क कर सकते हैं। फिलहाल, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 25 बैंकों में उपलब्ध है. इस कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक का भी ऑफर दिया जा रहा है।