CRIMEEducationNATIONAL

NEET-UG Exam: सीबीआई ने केस किया दर्ज

 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी/भाषा


नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) के आयोजन में अनियमितताओं के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संदर्भ के आधार पर सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है। मंत्रालय को कथित अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग माननी पड़ी।
उधर, कांग्रेस ने कहा कि नीट घोटाले की जिम्मेदारी मोदी सरकार का शीर्ष नेतृत्व ले। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा कि नीट घोटाले की जिम्मेदारी मोदी सरकार के शीर्ष नेतृत्व को लेनी चाहिए। नौकरशाही में फेरबदल करना भाजपा द्वारा बर्बाद की गयी शिक्षा प्रणाली की समस्या का समाधान नहीं है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में अनियमितताओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। शिक्षा मंत्रालय ने नीट-पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी है जो हाल के दिनों में स्थगित होने वाली चौथी प्रतिस्पर्धी परीक्षा है।
खड़गे ने आरोप लगाया कि पेपर लीक, भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और शिक्षा माफिया हमारी शिक्षा प्रणाली में घुस गया है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेपर लीक गिरोह और शिक्षा माफिया के आगे बेबस हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *